ताज ख़ान
इटारसी//
शेगांव महाराष्ट्र के सिद्ध संत गजानन महाराज जी का प्राकट्य उत्सव रविवार को उनके अनुयायियों एवं भक्तों के द्वारा धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सांई फारच्यून सिटी परिसर में सपकाल परिवार द्वारा दो दिवसीय उत्सव आयोजित किया गया।शनिवार को सुंदरकांड एवं भजन कीर्तन किए गए,इसके बाद रविवार को सुबह गजानन महाराज की मनोहारी झांकी सजाकर सुबह विधि विधान से पूजन अर्चना एवं अभिषेक किया गया।इसके पश्चात गजानन महाराज की पालकी यात्रा कालोनी परिसर में निकाली गई। इस अवसर पर सैकड़ों महिलाओं पुरुषों एवं बच्चों ने यात्रा में शामिल होकर ढोल ढमाकों की धुन पर जमकर नृत्य किया। महाराज के प्रिय भोग टिक्कड़, बेसन का भोग अर्पित किया गया, पालकी यात्रा के साथ धूनी भी लगाई गई।जगह-जगह यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। समापन सपकाल परिवार के निवास पर हुआ,यहां विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें देर शाम तक हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजक परिवार के राजेन्द्र कुमार सपकाल,अनिल तल्हारकर,गजानन सुतार,सुनील
मोहन गणेरकर,संजय सपकाल, हेमंत बोरेकर,तुषार सपकाल ने बताया कि हर साल गजानन महाराज जी का प्राकट्य उत्सव कालोनी परिसर में किया जाता है।महाराष्ट्र प्रांत के शेगांव में महाराज गजानन जी का सिद्धधाम है,जहां हर साल देश भर से लाखों श्रद्धालु उनके दर्शनों के लिए पहुंचते हैं।मान्यता है कि महाराज स्वयंभू सिद्ध संत थे, उनकी कृपा से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं,हर साल शेगांव में उनके प्राकट्य उत्सव पर विराट महोत्सव का आयोजन किया जाता है।इस अवसर पर नपा अध्यक्ष पंकज चौरे,नपा उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत,स्वास्थ्य सभापति राकेश जाधव,मनजीत कलोसिया समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने पालकी यात्रा के दर्शन किए, साथ ही प्रसादी ग्रहण की।

सपकाल परिवार ने मनाया गजानन महाराज का प्राकट्य दिवस,अभिषेक पूजन के बाद हुआ भंडारा भव्य पालकी यात्रा में शामिल हुए सैकड़ों श्रद्धालु।
Video Player
00:00
00:00
Video Player
00:00
00:00
Video Player
00:00
00:00
Video Player
00:00
00:00
Video Player
00:00
00:00
Video Player
00:00
00:00