ताज ख़ान
नर्मदापुरम// सिवनी मालवा भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 136 सिवनी मालवा में लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। इसी संबंध में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सिवनी मालवा राकेश खजूरिया की अध्यक्षता में जनपद पंचायत सभागृह में सेक्टर अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया,जिसमें सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा सेक्टर अधिकारियों को मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया ताकि मतदान केंद्र की वास्तविक स्थिति से आयोग को अवगत कराया जा सके। संवेदनशील मतदान केन्द्रो पर प्रपत्र वीएम एक,दो तथा तीन सभी सेक्टर अधिकारियों को दिए गए जोकि सेक्टर अधिकारी पुलिस एवं सेक्टर अधिकारी के समन्वय से कानून व्यवस्था बनाने हेतु दिए गए हैं।सेक्टर अधिकारियों को विजिट रिपोर्ट का प्रपत्र भी दिया गया जिसे सात दिवस के भीतर अपने अधीनस्थ मतदान केन्द्रो की रिपोर्ट प्रस्तुत करना होगा इस संबंध में भी निर्देशित किया गया बैठक में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 136 सिवनी मालवा के समस्त सेक्टर अधिकारी,निर्वाचन कार्यालय प्रभारी पंकज परसाई,निर्वाचन मीडिया प्रभारी राममोहन रघुवंशी,दीपक जल खरे,रजत गौर एवं पुष्पराज सिंह पटेल उपस्थित थे।
Similar Posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments