कलेक्टर के आदेश के बावजूद नहीं हट पाया आदिवासी महिला का अतिक्रमण,बैरंग लौटा अमला, एक हफ्ते का दिया अल्टीमेटम।

ताज ख़ान
नर्मदापुरम।
इटारसी तहसील के ग्राम चौकीपुरा में विधवा आदिवासी महिला बिन्दोबाई की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है। मामला इटारसी तहसील के ग्राम चौकीपुरा में खेत से कब्जा हटवाने का है। कलेक्टर के आदेश के बाद मंगलवार को अतिक्रमण हटाने राजस्व अमला पटवारी,आर.आई के साँथ दलबल के साँथ पहुंचा लेकिन अतिक्रमणकारी को 8 दिन का स्वयं अतिक्रमण हटाने का फरमान जारी कर वापस लौट आए।जबकि आदिवासी महिला बिन्दोबाई  ने मशीन और मजदूर बुलवाकर रखे थे परंतु अतिक्रमण नहीं हटाया गया।

  1. यह है पूरा मामला
    इटारसी के पास ग्राम चौकीपुरा की रहने वाली आदिवासी महिला बिन्दोबाई विधवा हैं।उनकी कृषि जमीन पर राम जी कहार, सागर कहार ने 10 वर्षों से कब्जा कर मकान बनाया हुआ है और बाकी कृषि भूमि भी हथियाना चाहते हैं। कलेक्टर के आदेश के बाद मंगलवार को अतिक्रमण हटाने राजस्व अमला पहुंचा था लेकिन बैरंग ही लौट आया।

लगभग 2 साल से परेशान हो रही है विधवा महिला
मंगलवार को आदिवासी विधवा महिला की जमीन पर कब्जा हटाने के लिए तहसीलदार,आर आई और पटवारी पुलिस बल के साथ पहुंचे थे। विधवा महिला लगभग 2 साल से परेशान थी। इस मामले में कलेक्टर सोनिया मीणा ने पूरे मामले को संज्ञान में लिया और तत्काल विधवा आदिवासी महिला की जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे।अमला अतिक्रमण हटाने पहुंचा भी लेकिन अतिक्रमणकारी को 8 दिन का समय दिया गया है । उससे कहा गया है कि 8 दिन के अंदर स्वयं अपना अधिकार हटा लें वरना स्थानीय प्रशासन द्वारा अतिक्रमण बलपूर्वक हटा दिया जाएगा।महिला ने अतिक्रमण हटवाने कर ली थी तैयारी
बताया जाता है कि अतिक्रमण हटाने की तैयारी में हजारों रुपए भी खर्च हो गया।महिला ने मशीन वाले,मजदूर बुलवा के रखे थे। उसे अपने पास से पैसे देना पड़े। जेसीबी मशीन,मजदूर की व्यवस्था आदिवासी महिला द्वारा करवाई गई थी।पहले भी महिला ने दो बार जेसीबी मशीन, पोकलेन,मजदूर ,मिस्त्री और अतिक्रमण हटाने की सामग्री किराए से बुलाकर रखी थी। तहसीलदार आर.आई.और पटवारी आए और कहा की अब हम दो दिन बाद अतिक्रमण हटाएंगे ये सिलसिला कई महीनों से चल रहा है।मंगलवार को भी राजस्व पुलिस का अमला फिर अतिक्रमण हटाने के लिए गया था,लेकिन यह कह कर आ गया कि संबंधित को एक सप्ताह का टाइम दिया है कि स्वयं विधवा महिला की जगह से अतिक्रमण हटा ले वरना स्थानीय प्रशासन द्वारा बलपूर्वक हटा दिया जाएगा।

इमका केहना है
हमारी राजस्व की टीम ने कार्यवाही करते हुए अतिक्रमणकरियों के विरुद्ध अतिक्रमण की कार्यवाही की तो संबंधित लोगों के द्वारा बारिश ओर ओलावृस्टी की स्थित में उनके पास कोई जगह ना होना बताया गया। इसलिए हमने आख़री बार एक सप्ताह का समय दिया है,एक सप्ताह बाद कार्यवाही करके अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करेंगे।

हीरू कुमरे

ति.तहसीलदार

इटारसी

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)