ताज ख़ान
इटारसी //
नर्मदापुरम जिले की अयोध्या धाम यात्रा प्रभारी भाजपा नेत्री राजो मालवीय, नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने 27 फरवरी को इटारसी रेलवे स्टेशन से अयोध्या के लिए “आस्था” विशेष ट्रेन को भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन इटारसी रेलवे स्टेशन से अयोध्या रेलवे स्टेशन तक चलेगी। उन्होंने नगरपालिका अध्यक्ष सिवनी मालवा रिंकू जैन, जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, वरिष्ठ भाजपा नेता हंस राय, भाजपा नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अमित महाला, भाजपा मंडल अध्यक्ष पुरानी इटारसी मयंक मेहतो, नर्मदापुरम मंडल अध्यक्ष रोहित गौर, स्टेशन प्रबंधक देवेंद्र चौहान, पार्षद अमित विश्वास, शुभम गौर, कुंदन गौर, जिमी कैथवास, मेहरा ग्राम सरपंच जीतू पटेल, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष योगेंद्र राजपूत व अन्य अधिकारियों के साथ ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और सभी तीर्थयात्रियों को सुखद यात्रा की शुभकामनाएं दीं।इटारसी रेलवे स्टेशन से करीब 500 राम भक्तों को लेकर आस्था ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना हुई।ट्रेन 28 फरवरी को सुबह करीब 2 बजे अयोध्या पहुंचेगी।कार्यकर्ताओं के रुकने की व्यवस्था नव अयोध्या परिसर, टेंट सिटी में की गई है। वहां भोजन,अल्पाहार,मंदिर भ्रमण, अयोध्या रेलवे स्टेशन से विश्राम परिसर तक एवं वापसी की व्यवस्था उप्र सरकार द्वारा की जाएगी।28 फरवरी को करेंगे रामलला के दर्शन:
दर्शनार्थी कार्यकर्ता 28 फरवरी को सुबह 12 बजे नवनिर्मित राम मंदिर में मंगल आरती में शामिल होकर विशेष दर्शन करेंगे।