मिर्ज़ा कप का हुआ समापन फाइनल मुक़ाबले में बालागंज स्ट्राइकर ने मारी बाज़ी।

ताज ख़ान
नर्मदापुरम //
विगत 12 दिनों से चल रहे है मिर्जा कप का समापन रविवार को रोमांचक मुक़ाबले के साँथ हुआ जिसमें फाइनल मुकाबला बालागंज स्ट्राइकर बनाम बुधनी इलेवन के बीच खेला गया। बालागंज स्ट्राइकर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया निर्धारित 8 ओवरों में 100 रन का टारगेट बुधनी इलेवनको दिया जबकी बुधनी इलेवन की पूरी टीम सिर्फ़ 60 रन ही बना पाई और बालागंज स्ट्राइकर ने यह मैच 29 रन से जीतकर फाइनल मुकाबला जीत लिया और प्रथम ईनाम 51000/₹ हजार रूपए की नगद राशि और ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया,इस तरहा लगातार चौथी बार बालागंज स्ट्राइकर ने मिर्जा कप को अपने क़ब्ज़े में कर लिया। ज्ञात हो की 12 बार के टूर्नामेंट में टीम ने अपना विजय अभियान जारी रखा है।विजेता रही इन दोनों टीमों को ट्रॉफी और नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विवेक भदौरिया,फैजान उल हक,कपिल फौजदार,अमीन राईन,जावेद खान,गुलाम मुस्तफा,आसिफ राईन,हसन खान,फहीम अंसारी, हाजी फुरकान खान,इम्तियाज खान,सिराज द्वारा पुरुस्कृत किया गया।आयोजन समिति के सदस्य रानू खान,सब्बू अंसारी,शहजाद खान.रेहान मिर्जा.अमजद खान,आनंद चतुर्वेदी,इमरान खान,राकेश रघुवंशी,मो असर,रिजवान कुरैशी,चेतन भाई.ने सफल आयोजन के लिए सभी अतिथियों टीमों सहयोगियों दर्शकों का आभार व्यक्त किया।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)