ताज ख़ान
इटारसी //
इटारसी रेलवे स्टेशन पर सफाई कार्य का ठेका रवि सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड के पास है, जिसमें कार्यरत अधिकारी विवेक दुबे के विरुद्ध सफाई सुपरवाइजर दुष्यंत भदरेले पिता स्व.रामाधार भदरेले ने सिटी थाने पहुंचकर उक्त अधिकारी द्वारा सुपरवाइजर का वेतन बिना किसी कारण रोक कर उसे प्रताड़ित करने की शिकायत की है।दुष्यंत ने आवेदन में बताया है कि वह विगत 15 माह से सफाई सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है, विगत नवंबर, दिसंबर 2023 से वेतन बिना किसी कारण रोका हुआ है जब दुष्यंत ने विवेक से फोन कर अपना वेतन मांगा तो विवेक ने कहा मैं तुझे वेतन नहीं दूंगा,जो करना हो कर लो दुष्यंत ने विवेक से कहा में आजाक थाने में शिकायत करूंगा तो विवेक ने जाति सूचक अपशब्द कहते हुए कहा तू मेरा कुछ नहीं कर सकता है,में तेरा बहुत कुछ बिगाड़ दूंगा और फोन काट दिया। जब कंपनी अधिकारी से बात करने की कोशिश करी तो उनका फोन बंद आया पूरा मामला आवेदन के तौर पर दुष्यंत ने पुलिस के समक्ष पेश किया है।
