ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्यवाहक महासचिव सत्यनारायण वैष्णव एवं प्रांतीय अध्यक्ष शलभ भदोरिया के आदेश पर,पूर्व संभागीय अध्यक्ष एवं नर्मदाँचल पत्रकार संघ के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार प्रफुल्ल तिवारी की अनुशंसा पर पिपरिया निवासी विकास गौतम को नर्मदापुरम जिला इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, वहीं महासचिव का दायित्व होशंगाबाद निवासी नेहा थापक को दिया गया है,ज्ञात हो की वर्तमान में विकास गौतम पिपरिया क्षेत्र में राज एक्सप्रेस के माध्यम से पत्रकारिता कर रहे हैं,वहीं नेहा थापक अनादि टीवी के माध्यम से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रही हैं।इन दोनों की नियुक्ति पर पूरे जिले भर से बधाइयां प्रेषित की गई एवं इन दोनों ने भी शीर्ष पदाधिकारी एवं बधाई प्रेषित करने वालों का आभार व्यक्त किया।