ताज ख़ान
नर्मदापुरम // शुक्रवार को जिले में संचालित ओवरलोड डंपरों पर सुबह-सुबह कार्यवाही कीगई कलेक्टर नर्मदापुरम,पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशानुसार आर.टी.ओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान तथा खनिज अधिकारी देवेश मरकाम,यातायात डीएसपी संतोष मिश्रा के नेतृत्व में संयुक्त विभागीय टीम द्वारा नर्मदापुरम जिले में संचालित ओवरलोड डंपरों पर कार्यवाही करते हुए 4 ओवरलोड डंपरों को जप्त किया गया और उनपर चलानी कार्यवाही करते हुए डंपर संचालकों से नियमपूर्वक वाहन संचालन की हिदायत दी गई। आरटीओ अधिकारी द्वारा 4 डंपरो पर ओवरलोडिंग की कार्यवाही करते हुए 48000/ रुपए की राशि वसूली गई। आर.टी.ओ. अधिकारी श्रीमति निशा चौहान ने बताया की आरटीओ,खनिज तथा यातायात विभाग की जिले में सभी मार्गो पर अवैध डंपरों की धरपकड़ लगातार जारी रहेगी।