नर्मदापुरम आबकारी विभाग की पिपरिया क्षेत्र में कार्यवाही 56 लीटर कच्ची शराब जप्त।
आरोपी सजल अहिरवार उर्फ राजा पिता मनीराम निवासी ग्राम शोभापुर के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 धारा 34(2) अंतर्गत प्रकरण कायम कर किया गिरफ्तार।
जप्त शराब की अनुमानित कीमत 11,200/-
ताज ख़ान
नर्मदापुरम //
अवैध शराब के निर्माण,परिवहन, संग्रहण और विक्रय को रोकने के उद्देश्य से कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा की बिक्री,निर्माण, परिवहन एवं संधारण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग पिपरिया द्वारा शुक्रवार को पिपरिया क्षेत्र में सूचना मिलने पर रेलवे स्टेशन बनखेड़ी के पास सजल अहिरवार को 56 लीटर हथभट्टी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।शराब जब्त कर आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।प्रकरण विवेचना में लिया गया है।कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक नीलेश पवार,कैलाश अखण्डे,योगेश महोबिया,सियाराम पटेल तथा सभी स्टॉफ सदस्यों का योगदान रहा।