पीड़ित धर्मेंद्र पूर्वीया पिता विजय पुर्विया का कहना है कि वह ग्राम झिरमटा का निवासी है, परिवार का (अंत्योदय)पीला राशन कार्ड क्रमांक 29070 बना है।
पीड़ित को करीब 4 माह से रानी पिपरिया के सोसायटी से राशन नहीं मिला है एंव पीड़ित जब राशन लेने जाता है तब संचालक कमल कहता है कि राशन लेने 11 बजे से पहले और 1 तारीख से पाँच तारीख तक ही राशन मिलेगा और यदि तुम इसके बाद आते हो तो राशन आधा मिलेगा एवं पीड़ित बार -बार निवेदन करता है तो कहता है कि तुम्हे राशन नहीं मिलेगा और अभद्र व्यवहार पीड़ित के साथ करता है ओर संचालक द्वारा कहाँ जाता है कि मैं किसी के बाप का नौकर नहीं हूं और दुकान सुबह 8 बजे से सुबह 11 बजे तक ही खोलूंगा एवं राशन नहीं मिलने से पीड़ित के परिवार पर अर्थिक संकट आ चुका है एवं पीड़ित गरीब व्यक्ति है।
पीड़ित द्वारा अनु विभाग के अधिकारी एसडीएम को आवेदन किया है, हालांकि इसी प्रकार की एक समस्या एसडीएम बृजेंद्र सिंह रावत को अवगत कराई गई थी जिसमें बताया गया था कि कुछ राशन की दुकान पर हितग्राही को रसीद उपलब्ध नहीं कराई जा रही जिसमें कितना राशन दिया गया है उसकी मात्रा अंकित होती है एवं राशि अंकित होती है जो हितग्राही राशन की दुकान संचालक को देता है। एसडीएम बृजेंद्र सिंह रावत का कहना था कि हम दिखवाते हैं।