दुख व्यक्त करते हुए दी श्रद्धांजलि,बड़ी संख्या में क्षत्राणीयाँ हुईं शामिल,
ताज ख़ान
इटारसी //नर्मदापुरम,
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व.सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या किए जाने से जहाँ पूरा क्षत्रिय समाज आहत हुआ वहीं पूरे देश में श्री गोगामेड़ी की हत्या की आलोचना की जा रही है,और हत्यारों को सज़ा की माँग भी हो रही है,बुधवार को समाज द्वारा नर्मदापुरम मुख्यालय पर सांकेतिक धरना और चक्का जाम भी किया गया और प्रशासन को ज्ञापन सौपा गया जिसमें बड़ी संख्या में क्षत्राणीयों नें हिस्सा लिया।इसके पश्चात शुक्रवार को क्षत्राणी एकता मंच ने राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी को श्रद्धांजलि अर्पित की,जिसमें मुख्य रूप से श्रीमति शिप्रा ठाकुर,माया शुक्ला,सीमा राठौर,ऊषा यदुवंशी,सरिता देहारी,दीपशिखा राजपूत,सुशीला सोलंकी,रितु तोमर,नेहा चौहान,नीतू चौहान,मोनिका राजपूत,ममता सोलंकी,सुनीता राजपूत ,प्रीति सिंह,सुचिता चौहान पार्थ राजपूत,सहित राजपूत समाज की महिलाएं उपस्थित रहीं।