Morena Crime: कोचिंग गई छात्राओं का रास्ते से अपहरण, नशे की दवा खिलाकर होटल में दुष्कर्म

Morena Crime News: मुरैना 3 छात्राओं का अपहरण कर 2 के साथ होटल में दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़ित लड़कियों की शिकायत पर पुलिस ने मामपा दर्ज कर लिया है आरोपियों की तलाश की जा रहा है. कटनी, भोपाल के बाद मुरैना में आया ये मामला बड़े सवाल खड़े कर रहा है.

Morena Crime News: करतार सिंह राजपूत/मुरैना। मध्य प्रदेश में महिला और लड़किया को खिलाफ अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं. भोपाल और कटनी के बाद मुरैना से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां आरोपियों ने 3 नाबालिक छात्राओं का अपहरण कर 2 के साथ होटल में दुष्कर्म किया. पीड़ित लड़कियों की शिकायत पर पुलिस ने मामपा दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है लड़किया घर से कोचिंग के लिए निकलीं थी.

कोचिंग पढ़ने के लिए मुरैना आईं थी लड़कियां
जानकारी के अनुसार मुरैना जिले के एक गांव की लड़कियां गांव से मुरैना कोचिंग के लिए आतीं थी. मंगलवार को भी वो अपने घर से मुरैना की संजय कॉलोनी में स्थित कोचिंग में पढ़ने के लिए निकली थीं. रास्ते में उनकी पहचान का उनके ही गांव का एक लड़का उन्हें मिला. उस लड़के ने तीनों छात्राओं को धमकाया और अपने साथ बाइक पर बैठाकर एक होटल में ले गया.

होटल में किया 2 लड़कियों का दुष्कर्म
होटल पहुंचने के बाद लड़के ने अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर 2 छात्राओं के साथ दुष्कर्म किया. तीसरी छात्रा के साथ दुष्कर्म होने से पहले ही छात्रा होटल से निकलकर सड़क पर पहुंच गई और उसने फोन लगाकर अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी.

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)