सोहागपुर
विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार ने गति पकड़ ली है। भाजपा प्रत्याशी विधायक विजयपाल सिंह गांव गांव पहुंचकर सघन जनसंपर्क कर रहे हैं। बुधवार को विधायक ने रामपुर गुर्रा क्षेत्र के छीपीखापा , घोघरी, केंप, बटकुई,नांदनेर, बेलाबाड़ा, गजपुर ,खापा ,कोटा ,सोनातलाई आदि गांवों में ग्रामीणों से आशीर्वाद लिया।विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विधायक विजयपाल सिंह ने चुनावी जनसंपर्क में मतदाताओं से समर्थन मांगा । इस दौरान लाडली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं ने कहा कि हमें आर्थिक रूप से सशक्त करने वाले शिवराज सिंह को हम अपनी वोट से सशक्त बनाएंगे और प्रदेश में सरकार भी बनाएंगे।
लाडली बहनों ने मुखरता से भाजपा का समर्थन किया। प्रधानमंत्री आवास योजना की हितग्राही महिला ने बताया कि वो कच्चे मकान में रहती थी अब पक्का मकान मिला है तो घर में खुशहाली आई है। उधर सोहागपुर क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं महिला मोर्चा की बहनों ने इंदिरा वार्ड, तिलक वार्ड में जनसंपर्क कर विकास के मुद्दे को लेकर भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की।