अभ्यर्थियों को आदर्श आचरण संहिता और निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग के संबंध में दी गई जानकारी.
ताज ख़ान
नर्मदापुरम // सिवनी मालवा
भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 136 सिवनी मालवा में नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह आवंटित होने के पश्चात विधानसभा स्तर पर स्थानीय जनपद सभागृह में प्रमोद सिंह गुर्जर रिटर्निंग अधिकारी 136 सिवनी मालवा की अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों को आदर्श आचरण संहिता और निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया,साथ ही मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को मतदाता सूची और दिव्यांगजन मतदाताओं की जानकारी सर्विस वोटर की प्रतिया उपलब्ध कराई गई मतदान अभिकर्ता और मतगणना अभिकर्ता के दायित्वों के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।रिटर्निंग अधिकारी द्वारा पोस्ट बैलेट स्ट्रांग, रूम मतदान, सुविधा केन्द्रो के बारे में भी बताया गया। अंबुज रावत प्रभारी व्यय लेखा शाखा तथा वेदांग सिंह चौहान सहायक व्यय प्रेक्षक द्वारा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यार्थियों एवं उनके अधिकृत प्रतिनिधियों को लेखा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई, बताया गया कि यदि किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो कार्यकालीन समय में रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं,व्यय का हिसाब तीन बार प्रस्तुत करना होगा जिसकी सूचना पृथक से अभ्यार्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों को दो दिवस पूर्व दी जाएगी निर्वाचन का लेखा प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।