कांग्रेस को नर्मदा पुरम जिले में एक बड़ा झटका, जहां नर्मदा पुरम जिले की पूर्व विधायक रही सविता दीवान शर्मा थमेगी भाजपा का दमन,
पूर्व विधायक सविता दीवान शर्मा सोहागपुर विधानसभा से प्रबल दावेदार थी, परंतु सोहागपुर विधानसभा से कांग्रेस के दो बार के जिला अध्यक्ष पुष्पराज पटेल को टिकट दिया गया जिसकी बात से सविता दीवान शर्मा पार्टी से नाराज चल रही थी, अपनी समर्थकों के साथ भोपाल में जाकर आला कमान के सामने नाराजगी भी जताई थी, इसके बाद सविता के भाई विवेक दीवान द्वारा एक पोस्ट की गई जिसमें पूर्व विधायक स्वर्गीय विनय कुमार दीवान जी के सम्मान को ठेस पहुंचाने के संबंध में लिखा जिसको लेकर सविता दीवान शर्मा द्वारा, दुख जताया गया, जहां सविता दीवान शर्मा का कहना है कि मुझे इस बात से पीड़ा नहीं है कि मुझे कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी के रूप में नहीं चुना गया परंतु मेरे पिता स्वर्गीय विनय कुमार दीवान के विषय में जो कहा गया है उसको लेकर में दुखी इस स्थिति में मैं उसे पार्टी में नहीं रहना चाहती जिस पार्टी को मेरे पिता स्वर्गीय बिना कुमार दीवान जी ने अपने पसीने से सीता इस पार्टी के लोग या कार्यकर्ता उनके विषय में इस प्रकार की विचारधारा रखते हैं,