ताज ख़ान
नर्मदापुरम //
विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद सिवनी मालवा विधानसभा में सियासी पारा चढ़ गया है। सिवनी मालवा में भाजपा विधायक प्रेमशंकर वर्मा पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। दरअसल, शनिवार शाम भाजपा के प्रत्याशियों की सूची जारी हुई जिसमे पुन: वर्तमान विधायक प्रेमशंकर वर्मा को भाजपा से टिकट दी गई है।जिसके बाद नगर में जगह जगह विधायक प्रेमशंकर वर्मा का स्वागत कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया।वहीं विधायक प्रेमशंकर वर्मा टिकट फाइनल होने के बाद स्थानीय राधाकृष्ण रामजानकी मंदिर पहुंचे जहाँ उनके द्वारा भगवान की पूजा अर्चन की गई तथा पूजा के बाद उनके द्वारा मंदिर प्रांगण में भाजपा नेताओं तथा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर लोगों के द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर पोस्ट भी डाली जा रही है।राष्ट्रवादी भारत पार्टी से विधायक के प्रत्याशी नरेन्द्र रघुवंशी के द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक पर पोस्ट डाल लिखा गया है की बिना अनुमति के लगाई भीड़ और कोई भी प्रत्याशी धार्मिक जगह पर प्रचार प्रसार नहीं कर सकता यहां पर राम मंदिर को सभा स्थल बनाकर भाषण चल रहे हैं बीजेपी के प्रत्याशी पर कार्रवाई करें एसडीएम,चुनाव आयोग ये आचार संहिता का उलंघन है। विधायक प्रत्याशी नरेन्द्र रघुवंशी ने बताया की मेरे द्वारा इसकी शिकायत सिवनी मालवा तहसीलदार सहित एसडीएम से भी की गई है।ये आचार संहिता का उल्लंघन है इस पर कार्रवाई की जानी चाहिए।वहीं एसडीएम तथा निर्वाचन अधिकारी प्रमोद सिंह गुर्जर ने बताया की अभी हमारे पास किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं आई है हमने तहसीलदार को बोला है वो दिखवा रहे हैं, यदि कोई शिकायत आएगी तो नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।
Similar Posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments