नगरपालिका परिषद द्वारा आयोजित ढोल प्रतियोगिता में सरस्वती ढोल पार्टी बनी विजेता,
ताज ख़ान
इटारसी//
नवरात्र में शेर बनने की परम्परा एक बार फिर से जीवित हो गई। जयस्तंभ पर शेर बनकर आए युवक,बच्चे जमकर नाचे। दरअसल,नगर पालिका परिषद इटारसी के द्वारा ढोल प्रतियोगिता एवं शेर नृत्य प्रदर्शन का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि नगर पालिका के कार्यालय अधीक्षक संजय सोहनी एवम सामाजिक कार्यों से जुड़े राकेश पांडे ने प्रतियोगिता के पुरस्कार बांटे।सरस्वती ढोल पार्टी प्रथम स्थान पर रही।इटारसी प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर पालिका परिषद के द्वारा रामलीला दशहरा महोत्सव के अवसर पर चौक में ढोल प्रतियोगिता एवं शेर नृत्य प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें सरस्वती ढोल पार्टी लगातार तीसरी बार राज्य स्तरीय प्रथम विजेता रही। द्वितीय पुरस्कार साई ढोल पार्टी पुरानी इटारसी को दिया गया एवं तृतीय पुरस्कार श्री धमाल ढोल पार्टी एवं चतुर्थ पुरस्कार श्याम ढोल पार्टी को दिया गया।प्रथम पुरस्कार में दस हजार रुपये की राशि,ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र दिया गया। द्वितीय स्थान पर सात हजार रुपये की राशि, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र दिया गया, तृतीय स्थान पर पांच हजार रुपये की राशि,ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र दिया गया एवं चतुर्थ स्थान पर तीन हजार रुपये की राशि,ट्राफी एवं प्रमाण पत्र दिया गया।शेर नृत्य प्रदर्शन में वंश काकोरिया, कुणाल भाट, प्रताप भाट, निधान भाट,राजीव भाट,हेमंत मेहरा, प्रांशु सिंह,नमन भाट,राहुल मेहरा, पर्व चौहान,आर्यन भाट,राजवीर राव ने शेर नृत्य में भाग लिया। मयंक कलोसिया,यमन खरारे को सहयोग के लिये प्रमाण पत्र दिए गए।