Madhya Pradesh News : अवैध रेत उत्खनन करने वालों के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई होगी

Madhya Pradesh News: भोपाल (राज्य ब्यूरो)। अवैध रेत उत्खनन करने वालों पर सख्ती के निर्देश पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना ने संबंधित पुलिस अधिकारियों को दिए हैं।

उन्होंने कहा कि जो लोग बार-बार अवैध रेत उत्खनन में संलिप्त मिलें उनके विरुद्ध जिला बदर एवं अन्य प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाए। डीजीपी मंगलवार को वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस संबंध पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि

वाहन चालकों के साथ-साथ वाहन मालिकों के विरुद्ध भी कार्रवाई करें। राष्ट्रीय चंबल घड़ियाल वन्यजीव अभयारण्य एवं चम्बल नदी के अन्य क्षेत्र के संबंध में एनजीटी (राष्ट्रीय हरित अधिकरण) के द्वारा दिए गए निर्देश को लेकर उन्होंने बैठक ली थी।

डीजीपी ने कहा कि अवैध रेत उत्खनन को रोकने के लिए जिला मुरैना को सशस्त्र बल की एक-एक कंपनियां दी गई हैं। मुरैना में 17 स्थानों पर अत्याधुनिक हथियारों से लैश सशस्त्र बल के चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं, जिससे की अवैध रेत उत्खनन एवं अवैध परिवहन को रोका जा सके। डीजीपी ने अवैध रेत उत्खनन के संबंध में वन विभाग और जिला दंडाधिकारी के समन्वय से कार्रवाई करने को कहा।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)