ताज ख़ान
नर्मदापुरम //
सिवनी मालवा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए जहां मतदान दल कर्मियों को मास्टर ट्रेनर्स की उपस्थिति में प्रशिक्षण दिया जा रहा है, उसी अनुसार ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिवनी मालवा प्रमोद सिंह गुर्जर की उपस्थिति में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी मालवा में 29 सेक्टर अधिकारियों को ईवीएम मशीन का हैंड्स ओंन प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स सुनील सोनी द्वारा दिया गया,हैंड्स ऑन प्रशिक्षण के पश्चात प्रत्येक मास्टर ट्रेनर्स के ईवीएम मशीन को कनेक्ट करवाया गया। अनुविभागीय अधिकारी द्वारा ईवीएम मशीन कनेक्ट करने के संबंध में ब्लैक बोर्ड पर रेखा चित्र बनाकर विस्तार पूर्वक समझाया गया तहसीलदार राकेश खजूरिया सेक्टर अधिकारियों को बताया गया कि जब आप अपने सेक्टर में जावे एमसीसी के बारे में भी जानकारी प्राप्त करें। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 136 में 135 से अधिक मतदान केंद्रों पर सी.सी टी.वी कैमरा एवं वेब कास्टिंग की जाएगी जिस मतदान केंद्र पर अधिक मतदाता हैं उसका प्लान भी सेक्टर अधिकारी द्वारा बनाया जाए।सामग्री का वितरण कुसुम महाविद्यालय बानापुरा से किया जाएगा तथा मतदान सामग्री वापसी नर्मदापुरम में होगी बैठक में सभी 29 सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।
Similar Posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments