ताज ख़ान
नर्मदापुरम //
निर्वाचन आयोग एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर नर्मदापुरम के निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के नेतृत्व में परिवहन विभाग के जांच दल द्वारा लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस जांच अभियान के अंतर्गत शनिवार को परिवहन विभाग की टीम नें बाबई मार्ग तथा पिपरिया तहसील में सघन तलाशी करते हुए हूटर, अनाधिकृत नाम, अवैध नगदी, प्रतिबंधित मादक पदार्थ की जांच की,बस अथवा निजी वाहनों के अंदर जांच करते हुए 19 वाहनों में मोटर अधिनियम एक्ट के तहत कमी पाए जाने पर 12000 /₹ रुपए का सामान शुल्क वसूला गया।परिवहन विभाग द्वारा लगातार जिले की विभिन्न तहसीलों तथा शहरी भाग में जांच की जा रही है।आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान ने बताया की परिवहन विभाग की जांच दल द्वारा आगे और सख्ती से वाहनों की जांच एवं चालानी कार्यवाही की जाएगी।