
ताज ख़ान
नर्मदापुरम //
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग लीगलसेल ने वरिष्ठों के निर्देश अनुसार नर्मदापरम में निशुल्क कानूनी परामर्श शिविर का आयोजन रविवार को किया गया।अल्पसंख्यक लीगल सेल के जिला अध्यक्ष एडवोकेट मीर ज़हीर खान ने बताया कि यह शिविर लोगों को कानून के प्रति जागरूक और पीड़ित लोग जिन्हें उचित न्याय या मार्गदर्शन नहीं मिल पाता है उन नागरिकों के लिए रखा गया है,जिसमें बड़ी तादाद में पीड़ितों ने आकर अपनी पीड़ा हमें बताई जिसका निराकरण हमने करने का प्रयास किया और उन्हें मार्गदर्शन भी दिया है ताकि लोग अपने हितों की रक्षा कर सकें कोई पीड़ित परेशान ना हो सके।अल्पसंख्यक लीगल सेल का प्रयास है कि हर नागरिक को न्याय मिल सके। शिविर में एडवोकेट मीर ज़ाफर खान ने शिविर में आए सभी समुदाय के लोगों को निशुल्क विधिक कानूनी सलाह दी। शिविर में समाज सेवी मोहम्मद शाकिर, मोहम्मद रफीक,मोहम्मद सलीम, मोहम्मद लियाक़त,युवा नेता इमरान मिर्जा,एज़ाज़ कुरैशी आदि उपस्थित रहे।