बाबरी में उपस्वास्थ्य केंद्र भवन का हुआ भूमि पूजन,40 लाख की लागत से होगा भवन निर्माण,

दो दर्जन से ज्यादा गांवों को मिलेगी सुविधा।

ताज ख़ान
नर्मदापुरम //
सिवनीमालवा की ग्राम पंचायत बाबरी में रविवार को उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का भूमि पूजन किया गया। समारोह पूर्वक आयोजित इस कार्यक्रम में सरपंच लीलाधर पटेल ने भूमि पूजन किया। 40 लाख की लागत से बनने वाले इस उप स्वास्थ्य केंद्र से लोगों को अब गांव में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। बता दें कि बाबरी ग्राम पंचायत के लगभग दो दर्जन से ज्यादा गांव जुड़े हुए हैं, जिसका सीधा लाभ जनता को मिलेगा। इस मौके पर सरपंच श्री पटेल ने कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्र बन जाने से आसपास के गांव के लोगों को भी यहां उपचार की सुविधा मिलेगी। इस मौके पर सरपंच श्री पटेल ने कहा कि नर्मदापुरम के शिक्षाविद् स्व. रामचंद्र तिवारी द्वारा इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की बात हमेशा की जाती थी, उनकी मंशा के अनुसार ही लगातार प्रयास से गांव में स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत कराया गया है, जिसका अब निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो गया है। श्री पटेल ने कहा कि स्व. रामचंद्र तिवारी हमारे परिवार के साथ-साथ पूरे यदुवंशी समाज के कुल पुरोहित थे, जिनका मार्गदर्शन हमेशा हमें मिला है, उन्हीं के प्रेरणा से आज यह भवन तैयार हो रहा है। इस भवन में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के लिए कमरों का निर्माण कराया जाएगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार प्रफुल्ल तिवारी ने कहा कि यहां भवन तैयार होने से गांव में स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने लगेगी। यहां प्राथमिक उपचार की सुविधा मिलने से लोग परेशान नहीं होंगे। गांव में स्वास्थ्य सेवाएं नहीं होने से ग्रामवावासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब यहां स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने लगेंगी। इसका पूरा श्रेय सरपंच लीलाधर पटेल को जाता है, जिन्होंने अथक प्रयास करते हुए इस ग्राम पंचायत में अनेक विकास कार्य कराये हैं। इस अवसर पर उपसरपंच बिशन सिंह यदुवंशी, वरिष्ठ पत्रकार प्रफुल्ल तिवारी, सरपंच प्रतिनिधि नरहरी पटेल, हरिओम यादव, दीपक मालवीय, पूरन मालवीय, नाना मालवी, देवेंद्र पटेल, हरिप्रसाद यदुवंशी सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद थे।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest


0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)