ताज ख़ान
इटारसी //
गुरूवार को लायंस क्लब इटारसी मैत्री ने न्यास कॉलोनी स्थित वृद्धाश्रम जाकर वृद्धजनों को रात्रि भोजन कराया।एवम बुज़ुर्गो का आशीर्वाद प्राप्त किया।इस सेवा गतिविधि में क्लब की अध्य्क्ष लायन शिल्पा अग्रवाल,पूर्व अध्य्क्ष एवम एमजेएफ चार्टर प्रेसिडेंट लायन निशा जैन,कोषाध्यक्ष लायन सरिता अग्रवाल उपस्थित थे।इस अवसर पर लायन शिल्पा अग्रवाल ने बताया की हमारा क्लब विगत तीन महा से समाज सेवा से जुड़े मानवता के कार्य लगातार कर रहा है।एवम आगे भी,स्वास्थ्य शिविर,शुगर कैंप,ठंड के मौसम मै कंबल वितरण, जरुरत मंदों को फ्री दवाईयाँ उपलब्ध करवाना, आदि कार्य निरंतर चलते रहेंगे।