हज़रत कलमे शाह दाता रह.अलैहे दाता दरबार पर शुक्रवार से होगा उर्स का आगाज़।

34 वा सालाना उर्स का आगाज़ कल।

ताज ख़ान
नर्मदापुरम //
हिंदू-मुस्लिम एकता की प्रतीक हजरत कलमे शाह दाता रह.अलैहे की प्रसिद्ध दरगाह नर्मदापुरम पर पाँच दिवसीय उर्स का आगाज शुक्रवार से होगा।जिसमे कुरानख्वानी,खुद्दाम की दस्तार और रस्म परचम कुशाई के साथ उर्स शुरू होगा। उर्स का विशेष दिन 08 अक्टूबर इतवार को है जिस दिन शाही संदल दोपहर को बाद नमाज ज़ोहर दाता दरबार से शुरू होगी जो पूरे शहर में गश्त कर वापस दाता दरबार में पेश होगा जिसमें काफी तादाद में अकीदतमंद ज़िले सहित प्रदेश के अलग-अलग हिस्सो से उर्स में शरीक होने आएँगे ।अंजुमन मुफीदुल इस्लाम कमेटी नर्मदापुरम के अध्यक्ष जब्बार खान ने बताया कि पाँच दिवसीय उर्स के दौरान कुरानख्वानी, रस्म-ए- पगड़ी खुद्दाम, परचम कुशाई,गुल व चादरपोशी,नातिया मुशायरा,महफिल-ए-शमा,उलमा की तकरीर व तबर्रुक़ात की ज़ियारत उसके बाद लंगर आदि के कार्यक्रम होंगे। उर्स के आखिरी दिन मज़ार पर दस्तार बंदी और खुसूसी दुआ होगी।कमेटी नें बताया की उर्स की सभी तैयारियां अपने आखिरी पायदान पर हैं।अंजुमन मुफीदुल इस्लाम कमेटी नर्मदापुरम ने लोगो से
ज्यादा से ज्यादा तादाद में उर्स के कार्यक्रमों मे सम्मेलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का निवेदन किया है।

Similar Posts

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)