नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे ने नपा इंजीनियर्स के साथ किया आज़ाद नगर साइट विजिट

आजाद नगर में बनेगी 96 पीएम आवास की मल्‍टीस्‍टोरी, जल्‍द होगा भूमिपूजन

अतिक्रमण पर सख़्त हिदायत एक दो दिन में हटेंगे प्रस्‍तावित भूमि से अतिक्रमण,कई बार जारी हो चुके हैं भूमि खाली करने के नोटिस

ताज ख़ान
इटारसी//
नगरपालिका परिषद इटारसी जल्‍दी ही आजाद नगर सब्‍जी मंडी के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्‍वकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना एएचपी घटक के तहत 96 आवास बनाने जा रही है। संभवत: इसी सप्‍ताह कार्य का भूमिपूजन भी हो जाएगा।बुधवार को नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे ने,नपा के इंजीनियर्स एई मीनाक्षी चौधरी, उपयंत्री सोनिका अग्रवाल,के साँथ साइट विजिट की। इस दौरान पार्षद जिमी कैथवास भी मौजूद थे। यहां अभी कुछ अतिक्रमण हैं,जिन्‍हें कई बार नोटिस जारी किया जा चुका है, प्रशासन एक दो दिन में इन्‍हें हटाने की कार्रवाई शुरु कर सकता है।

ऐसा है पूरा प्रोजेक्‍ट, एक नजर में समझें-
प्रोजेक्‍ट की कुल लागत- 6 करोड 62 लाख
कुल आवास बनेंगे- 96
कैसी होगी मल्‍टी स्‍टोरी- नीचे पार्किंग के अलावा 6 फ्लोर होंगे
फ्लैट का साइज- 450 वर्ग फीट होगा
एक फ्लैट की लागत- 6.60 लाख आएगी
हितग्राही को देने होंगे- 2 लाख रुपये
बाकी के रुपये- 4.60 लाख शासन वहन करेगा
मल्‍टी स्‍टोरी काम्‍प्‍लेक्‍स में लिफट की सुविधा भी होगी।

इनका कहना है
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 96 आवास बनाने के लिए कुछ ही दिन में कार्य शुरु हो जाएगा। निर्माण के लिए सारी प्रक्रिया पूरी हो गई है। सिर्फ भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ कराना है। आज साइट विजिट करने भी पहुंचे थे।
पंकज चौरे, अध्‍यक्ष, नगरपालिका परिषद इटारसी

Similar Posts

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)