ताज ख़ान
इटारसी //
सिवनी मालवा विधानसभा के डोलरिया में शासकीय महाविद्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण किया विधायक प्रेमशंकर वर्मा नें किया, श्री वर्मा नें बताया की इस नवीन महाविद्यालय से पढ़कर हमारे क्षेत्र के छात्र छात्राएं अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे,ओर प्रदेश का नाम रौशन करेंगे महाविद्यालय का नवीन भवन ₹434.78 लाख की लागत से तैयार हुआ है।लोकार्पण कार्यक्रम में संतोष पारिक,चन्द्रन सिंह परिहार,शंभू सिंह भाटी,योगेन्द्र राजपूत,रघुवीर राजपूत,डी. विशाल बघेल,अनिल बुंदेला, अर्चना महतो जनपद उपाध्यक्ष केसला,दीपेन्द्र राजपूत,राममोहन राजपूत ,वरुण पटेल एवम कार्यकर्ता उपस्थित रहे,विधायक श्री वर्मा नें सभी क्षेत्रवासियों को नवीन महाविद्यालय भवन की हृदय से शुभकामनाएं दीं है ।