ताज ख़ान
इटारसी //
जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सी.बी.ग्रुप चिश्तिया नगर द्वारा गुरूवार को ( रोटरी वृद्ध आश्रम )एवं ( मुस्कान संस्था ) इटारसी में फल एवं बिस्किट का वितरण किया गया,ग्रुप के जावेद ख़ान नें बताया की हमारे आख़री नबी हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहुतआलाअलैह वसल्लम के जन्म 12 रविउल अव्वल को पूरे विश्व मे मनाया जाता है,इसी तारातम मे ग्रुप द्वारा वृद्ध आश्रम और मुस्कान संस्था मे पहुंचकर फल, बिस्किट वितरण किया गया। फल वितरण मे मोइन खान, अफराज खान, जावेद खान, शेख यूनुस,मुबारिक खान, नियाज़ खान,रोशन नियाजी, अयान खान, फैजान अली, समीर खान, अयान शाह, नवाज खान, साहिल राइन, सोहेल पठान, अभय भोला, चिन्मय नामदेव,एवं अन्य साथी उपस्थित रहे।