
ताज ख़ान
इटारसी //
समाज सेवा एवं स्वास्थ्य सेवाओं मे अग्रसर सेठा कैंसर हॉस्पिटल नर्मदापुरम एवं वनवासी कल्याण परिसर के द्वारा निशुल्क कैंसर एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से नागरिकों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया और कैंसर जैसी भयावह बीमारी के प्रति जागरूक भी किया गया। शिविर गुरुवार को बिरसा मुंडा छात्रावास सुखतवा में दिनांक 21 सितंबर,सुबह 11:00 से 2:00 बजे तक रखा गया जिसमें 360 मरीज़ों को निशुल्क स्वास्थ्य लाभ दिया गया साँथ ही निशुल्क दवाईयाँ भी दीं गईं।शिविर मे मधुमेह,ब्लड प्रेशर की जांचें भी निशुल्क की गई। स्वास्थ्य सेवाओं एवं समाजसेवा मे निरंतर प्रयासरत सेठा कैंसर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ अतुल सेठा नें बताया की हम लगातार शिविरों के माध्यम से नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और कैंसर से बिना डरे अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक और सजग बनाने की कोशिश कर रहे हैं,ताकि सभी को अच्छा इलाज और बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल पाए। शिविर में डॉ अतुल सेठा (संचालक – सेठा कैंसर हॉस्पिटल) डॉ योगेश जैन (कैंसर रोग विशेषज्ञ),डॉ दिवाकर मिश्रा (मुख कैंसर रोग विशेषज्ञ), डॉ रुचि सक्सैना( महिला चिकित्सक ),डॉ सौरव विजय (नाक कान गला रोग विशेषज्ञ),डॉ भूपेंद्र गोहिया,डॉ वर्षा साहू, एवं सेठ कैंसर हॉस्पिटल नर्मदापुरम कि नर्सिंग टीम और वनवासी कल्याण परिषद के सभी सदस्य एवं समस्त पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।





