ग्रामीण बोले झूठ बोलते हैं विधायक, रोड नहीं तो वोट नहीं, मुसीबत झेल रहे हैं पांच गांव के नागरिक।

ताज ख़ान
इटारसी //
इटारसी तहसील का केसला ब्लाक जो की सिवनी मालवा विधानसभा का हिस्सा है उस ब्लॉक की ग्राम पंचायत भरगदा में आने वाले रेसलपाटा,पीपलपुरा पुरानी बंदी, कलारी पट, चनागढ़ जैसे आधा दर्जन गांव आज़ादी के सत्तर साल बाद मूल नागरिक सुविधाओं और योजनाओं से वंचित हैं।
इन गांवों की हालत यह है कि हर रोज ग्रामीण मुसीबतों से आंख मिचोली करते हैं,वजह है गांव में सड़क ना होना,साथ ही रेसलपाटा और पीपलपुरा के बीच घोगरा नदी बहती है जो साल में 7 महीने सड़क के ऊपर से बहती है जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में बहुत तकलीफें होती है। सबसे बड़ी मुसीबत शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों को होती है सड़क ना होने से बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं। बीमारों को सही समय पर उपचार नहीं मिल पाता है,किसी बीमार को आपत्काल स्वास्थ्य लाभ के लिए लेजाना अपने आप में बड़ी चुनौती है एम्बुलेंस गाँव तक नहीं पहुँचपाती है दोपहिया वाहन पर या ट्रेक्टर ट्रॉली में पटक कर लेजाना पड़ता है, ये हालात तब हैं जब सरकार चौमुखी विकास को बता रही जिस विकास को इन ग्रामों में कोई जानता नहीं है।पानी ऊपर बहने से ग्रामीणों का संपर्क दूसरे गांव से टूट जाता है।जबकी वर्तमान भाजपा सरकार ने जमकर विकास यात्राएं की लेकिन उस विकास यात्रा के प्रकाश से ये गाँव वंचित रेहगए यहाँ यात्रा नहीं पहुँची, जबके विगत कई वर्षों से यहाँ भाजपा के विधायक ही सिहासन जमाए हुए हैं फिर भी इन ग्रामीणों की किसीने मुसीबत दूर नहीं की।गांव में सड़क तो है ही नहीं, स्वास्थ्य सुविधा भी नदारत है। ग्रामीणों ने विधायक से लेकर अधिकारियों तक के दरवाजे खटखटाए लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला ग्रामीणों ने बताया कि विधायक ने हर बार झूठ बोला की पुल का प्रस्ताव पास हो गया है लेकिन जब हम जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत हुए तो कलेक्टर नर्मदापुरम ने कहा कि हमारे पास ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया है।हमें अँधेरे में रखा जाता है।हमने पहले भी चुनाव का विरोध किया था लेकिन झूठा आश्वासन विधायक और अधिकारियों ने दिया हमारी सुनवाई आज तक नहीं हुई है, इस बार विधानसभा चुनाव में चुनाव का बहिष्कार करेंगे रोड नहीं तो वोट नहीं,विरोध दर्ज करने में अमरनाथ कलमें सरपंच, नितेश यादव उप सरपंच, रामबाबू यादव, श्री राम भास्कर, सुनील काजले,अजय यादव, उमेश इरपाचे जनपद सदस्य, होतीलाल, सोनी, कन्हैया दामड़े, संतराम, राकेश भारस्कर,संजू यादव, तेजा कासदे, गेंदालाल, सरवन धुर्वे, राधेश्याम, श्यामभाऊ, सियाराम उइके, रामसिंह काजले, प्रकाश करवे, पप्पू, मनोहर, सरवन, संतोष यादव, चेतराम, भजनसिंह, विजय कासदे, बब्बू उइके, हरिकिशन, लविशंकर उपस्थित रहे।

पीपल पुरा से रिजलपाटा नदी से निकलती महिलाएं
रोड नहीं तो वोट नहीं

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)