ताज ख़ान
नर्मदापुरम //
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मुस्लिम नौजवान कमेटी जश्ने ईद मिलादुन्नबी 28 सितंबर 2023 को उन मुस्लिम प्रतिभाओं का सम्मान करेगी,जिन्होंने स्कूल कॉलेज और प्रतियोगी परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
कमेटी के सदस्य नें कहा
कमेटी के सदस्य अमीन राइन ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे मुस्लिम छात्र छात्राओं जिन्होंने दसवीं में 65% या अधिक, 12वीं में 70% या अधिक,स्नातक कॉलेज में 70% या अधिक, स्नातकोत्तर में 70% या अधिक,या किसी प्रतियोगी परीक्षा में चयनित होकर या किसी खेल में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर अपने समाज देश और शहर का नाम रोशन किया है ऐसी प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।
ज़रूरी दस्तावेज़ कब तक और* *कहाँ जमा करना है
इसके लिए आयोजन कमेटी ने प्रतिभाओं को आमंत्रित करते हुए उनके जरूरी दस्तावेजों जैसे अंक सूची, आधार कार्ड, या खिलाड़ी अपने प्रमाण पत्र की छाया प्रति जिसमें मोबाइल नंबर जरूरी है के साथ कमेटी के कार्यालय में 20 सितंबर 2023 शाम 7:00 तक कार्यालय दुकान नंबर 03 पुरानी सब्जी मंडी हमीदिया मस्जिद नर्मदापुरम में जमा करने का अनुरोध किया है।
कमेटी के सदस्य और सम्पर्क
आमीन राइन -9827213151, मोहोम्मद फहीम अंसारी -9713453977,अल्ताफ अली -7000690329,मोहम्मद अज़हर -7089956496, आमिर पठान -8770357462,आसिफ राइन-7803905747,से भी सम्पर्क कर सकते हैं। मुस्लिम नवजवान कमेटी नें सामाजिक बंधुओं से आयोजन में शामिल होने का आग्रह किया है, साथ ही सभी को ईद मिलादुन्नबी की शुभकामनाएं दी है।