इटारसी तहसील में पंद्रह दिनों से इकतालीस पटवारी क़लमबंद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं,किसान और आम नागरिक हो रहे हैं परेशान।

ताज ख़ान
इटारसी //
मध्यप्रदेश पटवारी संघ भोपाल के आह्वान पर तहसील इटारसी में पांच सूत्री मांगों को लेकर पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है।सोमवार को हड़ताल का 15 वां दिन हुआ। इटारसी तहसील के समस्त 41 पटवारी तहसील परिसर में टेंट लगाकर  क़लमबंद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं।पटवारीयो की प्रथम मांग वेतनमान को लेकर है ज्ञात हो वर्ष 2008 से अभी तक किसी प्रकार का वेतन सुधार नहीं किया गया है ग्रेड पे 2100 ₹ ही चल रहा है, वर्तमान में पटवारियों की मांग है कि 2800 ₹ ग्रेड पर किया जाए।

दूसरी माँग

दूसरी मांग में समयमान वेतनमान की मांग है,समय मान वेतन पद के सापेक्ष ना होकर पे ग्रेड के सापेक्ष में दिया जाता है,पद के सापेक्ष में समय वेतनमान दिया जाना चाहिए।

तीसरी माँग

तीसरी मांग में पदोन्नति है जो अभी तक पटवारी को राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार, के पद पर पदोन्नति किया जाना चाहिए पदोन्नति नहीं दी गई है।

चौथी माँग

चौथी मांग में भत्ते में बढ़ोतरी 10 वर्षों से अधिक समय हो गया है पटवारी के वेतन के भक्तों में किसी प्रकार की बडोढती नहीं की गई है फिक्स टीए 300 ₹ के स्थान पर 3000 ₹ दिया जाना चाहिए आवास 258 ₹ रुपए के स्थान पर 3000 ₹ दिया जाना चाहिए अतिरिक्त हल्का का कार्य करने पर 500 ₹ दिया जाता है जबकि 10000 ₹ अतिरिक्त हल्के का दिया जाना चाहिए मोबाइल एवं डाटा भत्ता 1000 ₹ दिया जाना चाहिए कार्यालय भत्ता 2000₹ दिया जाना चाहिए।

पाँचवी माँग

पांचवी मांग में अन्य  संसाधनों की उपलब्धता कराया जाना है नया मोबाइल दिया जाए जिससे आनलाइन गिरदावरी की जा सके ए टी एस मशीन,रोवर मशीन से सीमांकन किया जा सके इस प्रकार पांच सूत्री मांग को लेकर समस्त पटवारी हड़ताल पर बैठे हैं। शासन द्वारा निराकरण नहीं किया जा रहा है शासन की ओर से राजस्व मंत्री द्वारा पहल की गई किंतु मांग के अनुरूप निराकरण न होने के कारण प्रथम पहल  असफल रही है, पटवारियों के मुताबिक़ जब तक शासन हमारी मांग नहीं मानेंगे तब तक समस्त प्रदेश के पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे रहेंगे, तहसील इटारसी में हड़ताल पर बैठे पटवारीयों के समर्थन में क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष हरपाल सिंह सोलंकी द्वारा भी पटवारीयों की मांग का समर्थन किया गया है, एवं अपने उद्बोधन में बोला गया है कि शासन को पटवारीयों की मांग का शीघ्र ही निराकरण करना चाहिए जिससे वर्तमान में किसानों की फसल,गिरदावरी ,क्षतिग्रस्त फसलो का सर्वे कर राहत राशि , जाति प्रमाण पत्र,ई.डब्ल्यू. एस प्रमाण पत्र एवं अन्य राजस्व संबंधी काम का शीघ्र गति से निराकरण हो सके।पटवारी हड़ताल पर होने के कारण किसानों को बहुत अधिक परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। हड़ताल पर बैठे पटवारी तहसील अध्यक्ष प्रदीप यादव, वरिष्ठ संरक्षक राजेश गहरवाल,पटवारीगण शिवनाथ बारस्कर,अर्जुन पांडे ,सीताराम ,अनिल,लोकेश ठाकरे ,संतोष ,ओमप्रकाश राजपूत, गौरव पांडे, विपिन चौधरी, ऋषि चौरे ,दीपक रघुवंशी ,धीरेंद्र वर्मा,राजेश वर्मा,अमित लवानिया,क्रिसराज, राहुल मीना, देवी शरण पटेल ,हर्ष गुप्ता ,रवि उपनरे ,निखिल पटेल, उपेंद्र बघेल , शैलेंद्र ओंकार ,मेघा तिवारी ,प्रीतिवाला, हरिता सिंधु, संजू राजपूत, श्रेया गुप्ता, शीतल बडकुर,अनुराधा सोनी,मयंक रघुवंशी,स्वप्निल राजपूत,विशाल बामनिया,पूर्वा राजपूत,प्राजुल पटेल आदि पटवारी उपस्थित थे।

Similar Posts

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)