वर्दी की दबंगाई टिमरनी थाना प्रभारी सुशील पटेल के खिलाफ कार्रवाई की मांग।

राष्ट्रीय यदुवंशम सेना ने एसपी को दिया आवेदन।

ताज ख़ान
नर्मदापुरम //
हरदा यदुवन्शम सेना ने आज हरदा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आगे धरना दिया और न्याय की मांग की।पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन के माध्यम से बताया गया समाज के कार्यकर्ता बंधु ग्राम बिच्छापुर निवासी सूरज यदुवंशी के साथ टिमरनी थाना प्रभारी सुशील पटेल एवं उनके सहकर्मियों के द्वारा बर्बरता पूर्वक व्यवहार करते हुए लात घूंसों से बेवजह मारपीट कर गाली गलौच व अभद्र व्यवहार किया गया। पुलिस द्वारा षडयंत्र पूर्वक कार्रवाई की गई है,जबकि संगठन के कार्यकर्ता द्वारा रक्षाबंधन पर्व के समय समाज विशेष के लड़कों द्वारा हिंदू समाज की लड़कियों के खिलाफ वीडियो वायरल किया गया था जिसकी शिकायत उसके द्वारा थाने में की गई थी आरोपियों द्वारा ही गांव के ही एक व्यक्ति के साथ योजना बनाकर सूरज को मोटरसाइकिल के झूठे केस में फसाने की थाने में शिकायत की गई।पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से मिली भगत कर बगैर कारण बताए सूरज को घर से उठाकर लाई और उसके साँथ मारपीट की गई।दबाव देकर कागजों पर लिखा पड़ी कराई गई जबकि सूरज को गांव के एक व्यक्ति से पैसे लेना था जिसके चलते विगत 2 माह से उक्त व्यक्ति ने अपनी मोटरसाइकिल सूरज के घर गिरवी रखी हुई थी। दो माह बाद ऐसा क्या हो गया की चोरी की शिकायत की गई।सूरज द्वारा आरोपियों की शिकायत करने के बाद ही यह षडयंत्र पूर्वक मामला बनाया गया ।संगठन के लोगों ने पुलिस अधीक्षक के नाम आवेदन देते हुए मांग की है कि टिमरनी थाना प्रभारी को तीन दिवस के अंदर निलंबित करते हुए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, यदि कार्यवाही नहीं की जाती है तो प्रदेश स्तर पर यदुवंशम सेना के द्वारा वृहद स्तर पर विरोध कर प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी।

Similar Posts

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)