ताज ख़ान
नर्मदापुरम //
भारतीय जनता पार्टी नर्मदापुरम ने रविवार को सतरास्ता,बसस्टैंड, बाजार क्षेत्र में चलाया गया महासदस्यता अभियान और नागरिक बंधुओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई एवं “मोदी के मन में एमपी”सरकार का सेवा रिपोर्टकार्ड सौंपा। आज संपूर्ण नर्मदापुरम विधानसभा के प्रत्येक मंडल में इस विशेष महासदस्यता अभियान में 2000 नए सदस्यों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। नर्मदापुरम नगर में इस सदस्यता अभियान में निर्धन वर्ग आयोग के अध्यक्ष शिव चौबे, हंस राय, मुकेश मैना, संदेश पुरोहित,दीपक अग्रवाल,सुनील कुमार राठौर,राजेश तिवारी, कल्पेश अग्रवाल,लोकेश तिवारी, अर्चना पुरोहित,विधानसभा विस्तारक बृज मोहन वासुदेव, दीपक बस्तरवार,सागर शिवहरे, जोगिंदर सिंह,पूनम मेषकर,गोलू तिवारी,तेजकुमार गौर,नैना प्रमोद सोनी,निर्मला राय,वंदना दुबे, बिंदिया मांझी, राजेश रैकवार, राजू चौकसे,ज्योति रैकवार, ज्योति डेहरिया,परवीन बेग,अमित ठाकुर,आदि पदाधिकारी-कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Similar Posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments