ताज ख़ान
इटारसी //
गुरूवार को इंदौर मे विरोध प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष की पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक की गयी पिटाई एवं एनएसयूआई कार्यकर्ताओ पर की गयी लाठीचार्ज के विरोध मे इटारसी मे एनएसयूआई एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जयस्तम्भ चौक के समीप प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन कर विरोध दर्ज किया।.पुलिस बल की तैनाती के बीच एनएसयूआई कार्यकर्ताओ ने पुलिस को चकमा देकर पुतला दहन कर दिया एन एस यू आई कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री का पुतला छुड़ाने में पुलिस को भारी मशक़्क़त करनी पड़ी फिर भी कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन कर दिया।इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल, एनएसयुआई प्रदेश सचिव प्रतिक मालवीय, जिला अध्यक्ष मयंक चौरे, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष गोल्डी बैस, नगर अध्यक्ष सौम्य दुबे, गौरव चौधरी,राहुल दुबे,अर्चित नामदेव, राहिल बडकुर,दिनेश बालोरिया, पप्पी कलोसिया,युवराज चौधरी, नमन पटेल, अनिमेश यादव, अरमान सिंह, आदित्य चौधरी, अतुल सिंह,प्रज्ञान साहू, गोपाल नामदेव,अभय भोला, अमर ठाकुर,अक्षत जायसवाल, निर्देश करण चौधरी, मितेश कनौजिया, राजा कनौजिया, आशीष मालवीय, चिन्मय नामदेव, हिमांशु चौधरी, अदनान कुरेशी, आकाश बोहित, हर्ष नामदेव, आदि उपस्थित थे।
Similar Posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments