देश की राजधानी दिल्ली से मोबाइल चोर की तलाश में कश्मीरी गेट थाना की पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर मुंगेर पहुंची. इसके बाद कासिम बाजार थाना की पुलिस के सहयोग से दिल्ली पुलिस ने दो नाबालिगों को हिरासत में लिया. दोनों नाबालिग मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित नौवागढ़ी मनीराम टोला के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों से पूछताछ के बाद एक दुकान से दो दर्जन महंगे मोबाइल्स को जब्त कर लिया है. पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
लिग ने बताया कि उसने हजरतगंज बाड़ा चौक स्थित मो.शहबाज नामक दुकानदार से 6 हजार रुपए में मोबाइल खरीदा है. पुलिस जब मो.शहबाज के हजरतगंज स्थित दुकान पर पहुंची तो वहां शहबाज गायब था. दुकान पर स्टाफ मो.फरहान बैठा था. पुलिस ने मो.फरहान को हिरासत में ले लिया और दुकान से करीब दो दर्जन मोबाइल लेकर थाने आ गई. फिलहाल, दिल्ली पुलिस इस मामले में मो.फरहान से पूछताछ कर रही है. साथ ही दुकानदार मो.शहबाज की तलाश कर रही है.