ताज ख़ान
नर्मदापुरम //
इंदौर में आयोजित राष्ट्रीय सब जूनियर कुराश स्पर्धा में नर्मदापुरम की होनहार खिलाड़ी आर्या थापक मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए नर्मदा पुरम का भी प्रतिनिधित्व करेंगी।नर्मदापुरम कुराश की सबसे छोटी खिलाड़ी हैं। इस उपलब्धि पर भारतीय कुराश महासंघ के तकनीकी अधिकारी राहुल व्यास, नर्मदापुरम कुराश सचिव कोच वैशाली तिवारी, संजय यदुवंशी, राकेश ठाकुर, एवं परिजनों, समस्त नगर वासियों नेआर्या को बधाई देते हुए शुभकामना दी।