स्व सहायता समूह की महिलाओं को भी मिलेगी राखी बाज़ार में अलग से जगह।
ताज ख़ान
इटारसी //
राखी के त्यौहार के मद्दे नज़र हर बार की तरह नगरपालिका अध्यक्ष और सी एम ओ ने राखी बाज़ार का जायज़ा लिया उन्हें बताया गया की अब तक 56 दुकानों के लिए रसीद काटी जा चुकी है प्रति दुकान ₹600 की रसीद काटी जा रही है 80 दुकानदारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ ने राजस्व की टीम को सारी व्यवस्था देख लेने को कहा है, साथ ही यातायात पुलिस को त्यौहार तक बाजार में यातायात की व्यवस्था अच्छी बनाकर रखने की हिदायत दी गई है कहा गया है वाहनों को यहां वहां खड़े ना रहने दें,लेकिन प्रश्न यह है कि जब त्यौहार का समय होता है तब शहर में ट्रैफिक बढ़ जाता है अभी तक जो वाहन जय स्तंभ पर खड़े हो रहे थे,उनकी व्यवस्था नहीं की गई है। वैकल्पिक पार्किंग कहां होगी? प्रशासन बाजार के समीप पार्किंग की कोई उचित व्यवस्था नहीं कर पता है हर व्यक्ति को जल्दी होती है बाजार में भीड़ बढ़ जाती है,उचित पार्किंग नहीं होने से दुकानों के सामने भीड़ लग जाती है लोगों को आवागमन के लिए कई दिक्कतें आती हैं जिसकी नगर पालिका के तरफ से कोई उचित व्यवस्था नहीं की जाती है फिर भी व्यवस्थाओं को संभालने की हिदायत दे दी जाती है। विधायक डॉक्टर सीता शरण शर्मा की मंशा से नगर पालिका बाजार में स्व सहायता समूह की महिलाओं के लिए भी होममेड राखी बेचने के लिए अलग से जगह मोहिया करवाई जाएगी।