जनपद पंचायत सोहागपुर से पूर्व जनपद सीईओ श्रीराम सोनी के विदाई समारोह के बाद जनपद पंचायत सोहागपुर की बागडोर अब संजय कुमार अग्रवाल ने थाम ली है, नवागत सीईओ संजय कुमार अग्रवाल अब्दुल्लागंज में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
सोहागपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत अजेरा ग्राम पंचायत, धापड़ा, चांदीखेड़ी, गुरमखेड़ी, माछा, पंचायत हैं जिनमें लापरवाही यों का अंबार विगत वर्षों से बना हुआ है, हालांकि जनपद पंचायत सोहागपुर द्वारा पहले भी कई आवेदन प्रतिवेदन ग्राम पंचायतों को दिए गए हैं, नवागत जनपद सीईओ संजय कुमार अग्रवाल इन ग्राम पंचायतों की लापरवाही भी चुनौती हो सकती है।