42430 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा।
ताज ख़ान
नर्मदापुरम //
शनिवार 19 अगस्त को दोपहर 12:00 तवा बांध के 5 गेट पांच- पांच फीट तक खोले जाएंगे। जिससे लगभग 42430 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में समीक्षा कर एसडीएम इटारसी को निर्देशित किया है कि तवा बांध देखने बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। तवा बांध क्षेत्र में सुरक्षा की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। ट्रैफिक सुचारू रहें इसका भी विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर श्री सिंह ने नागरिकों से भी आग्रह किया है कि घाटों पर से पर्याप्त सुरक्षित दूरी बनाए रखें।बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने अन्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को राजस्व न्यायालयो का व्यवस्थित ढंग से संचालन करने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि राजस्व प्रकरण अनावश्यक रूप से लंबित न रहे। उनका समय पर गुणवत्तापूर्ण निराकरण करें। उन्होंने बनखेड़ी और माखननगर को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट संपदा सराफ, डिप्टी कलेक्टर श्री गुर्जर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।