ताज ख़ान
इटारसी //
शहर की सड़कों पर बेबस, बेसहारा गोवंश बीचो बीच बैठे रहते हैं जिससे आवागमन अवरुद्ध होता है जिससे नगर के रहवासी सडक दुर्घटना का शिकार भी हो रहे हैं। साँथ ही ख़ुद गौवंशों को भी चोट लगती है वो घायल होते हैं जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शहर की नगर सरकार की है जिसे गोवंश को व्यासवस्थित करना चाहिए और नागरिकों और पशुओं को दुर्घटना से बचाते हुए उनके रखने का प्रबंध करना चाहिए,परन्तु इटारसी नगरपालिका के पास इनके लिए कोई प्लान नहीं है ना नपा द्वारा इस और कोई ध्यान दिया जाए रहा है, जिसके विरोध मे युवा कांग्रेस के द्वारा समस्त कांग्रेसजनों के साथ गोवंश को लेकर पहली लाइन कार्यालय से नगरपालिका की और कूच किया एवं नपा कार्यालय पहुंचकर सीएमओ की अनुपस्थिती के चलते नपा अध्यक्ष को जन समस्या से अवगत कराया एवं स्थायी समाधान की मांग की। जिसके बाद नपा अध्यक्ष ने कहा की हमें तीन से चार दिन का समय दें,आप एक प्रतिनिधिमण्डल लेकर तीन से चार दिन बाद आये हम कुछ निराकरण निकालेंगे जिसके बाद नगर कांग्रेस अध्यक्ष ने यह स्पष्ट रूप से कहा की यदि उक्त समस्या का स्थाई निराकरण आपके द्वारा नहीं निकाला गया तो हम उग्र आंदोलन करेंगे एवं जनसहयोग से समस्या का निराकरण निकालेंगे।इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी श्रीमति नीलम गाँधी, लखन बैस,नारायण ठाकुर,धारमदास मिहानी, जित्तू ओझा, कन्हैयालाल मिहानी, नरेश चौहान, अजय मिश्रा, किशोर मैना,अजय शुक्ला, नीलेश मालोनीय,अर्जुन भोला, अमित कापरे,संजय ठाकुर,युवा कांग्रेस गोल्डी बैस,नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष सौम्य दुबे,जिला महासचिव गौरव चौधरी, विधानसभा महासचिव प्रणीत मिश्रा, प्रतीक मालवीय, जिला एनसयूआई अध्यक्ष मयंक चौरे, हिमांशु बाबू अग्रवाल,अभिषेक साहू, दीपक नाथ,बल्लु ठाकुर, सजल जायसवाल,राहुल दुबे, उत्सव दुबे,अभिषेक ओझा, राहिल बड़कुर,सचिन तिवारी, समीर परते,प्रणय मिश्रा,अर्चित नामदेव,करण प्रजापति, राजा कनोजिया,नमन पटेल,युवराज चौधरी,निहाल ठाकुर,रत्नेश जोनाथन, सम्राट राय, हार्दिक जायसवाल,प्रेम चौरे,शुभम कुशवाहा,नितेश सोलंकी, आदि उपस्थित थे।
Similar Posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments