ताज ख़ान
इटारसी //
शुक्रवार को मतदान केंद्र सरस्वती स्कूल इटारसी बूथ क्रमांक 186, 187 ,188 पर ईवीएम मशीन का डेमो दिखाया गया,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष जोगिंदर सिंह द्वारा बताया गया की विधानसभा 2023 चुनाव और 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ,निर्वाचन आयोग के अधिकारी चैतन्य राय द्वारा मशीन का डेमो सरस्वती स्कूल मतदान केंद्र में दिखाया गया, जिसमें जनप्रतिनिधि,सुपरवाइजर ,बीएलओ नेहा गोहल,घनश्याम राजपूत, महेश कुमार रैकवार एवं नवीन मतदाता जो वर्तमान में 18 वर्ष पूर्ण कर चुके है,उनके सामने ईवीएम मशीन डेमो का प्रचार प्रसार किया गया,जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय मालवियागंज के विद्यार्थियों जो 18 वर्ष पूर्ण किए हुए नव मतदाता बच्चों द्वारा ईवीएम मशीन से वोटिंग कर डेमो दिया गया,नगर मंडल इटारसी के मतदाता सूची पुनरीक्षण के प्रभारी राकेश मालवीय द्वारा मशीन,वीवीपेट वैलिड यूनिट कंट्रोल यूनिट मशीन का डेमोंसट्रेशन किया गया,जो इटारसी भाजपा नगर मंडल के प्रत्येक बूथ पर, बूथ अध्यक्ष,बूथ महामंत्री, बूथ बीएलए, द्वारा देखा गया, इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष शिवकांत मालवीय, बूथ अध्यक्ष शैलेंद्र चौहान, बी एल ए जगदीश मेहरा, आनंद यादव,मुन्ना उईके चंदन बाथरी विशेष रूप से उपस्थित थे।