गौवंशों को बचाने के लिए आगे आए एआईसीसी मेंबर शिवाकांत गुड्डन पांडे जिला कलेक्टर को लिखा पत्र।

ताज ख़ान
इटारसी //
लंपी वायरस से लगातार गोवंश संक्रमित हो रहे हैं रोज गोवंशों की मृत्यु हो रही है जिस पर किसी की नजर नहीं पड़ रही है नगर पालिका इटारसी भी इन गोवंशों को लेकर कोई व्यवस्था करने में दिलचस्पी नहीं ले रही है।ऐसे में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के मेंबर वा समाजसेवी शिवाकांत गुड्डन पांडे ने इन गोवंशों की पीड़ा को समझते हुए जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर लंपी जैसी भयावह बीमारी से गोवंश को बचाने की बात की है।
श्री पांडे ने पत्र में कहा है कि पशु चिकित्सा विभाग ने नगर पालिका इटारसी से जगह की मांग की है ताकि स्वस्थ गोवंशों को बचाया जा सके और संक्रमित गोवंशों को क्वॉरेंटाइन करके उपचार किया जा सके लेकिन अभी तक नगर पालिका इटारसी ने कोई व्यवस्था नहीं की है,श्री पांडे ने कहा कि अगर प्रशासन कोई जगह देने में असमर्थ है तो स्पष्ट कहे हम किसी जगह को किराए पर लेकर कांग्रेस पार्टी और जन सहयोग से इन गोवंशों के उपचार की कोई व्यवस्था करने की कोशिश करेंगे।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)