प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कुल 508 रेलवे स्टेशनों का किया वर्चुअली शिलान्यास
ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश भर के 508 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअली शिलान्यास किया है। 25 हजार करोड़ की लागत से इन सभी रेलवे स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बनाया जाएगा। मध्यप्रदेश में पश्चिमी मध्य रेलवे अंतर्गत 36 रेलवे स्टेशनों का लगभग 1125 करोड़ रुपए की लागत से पुनर्विकास किया जाएगा। जिसमें नर्मदापुरम जिले के इटारसी जंक्शन, नर्मदापुरम एवं बनापुरा रेलवे स्टेशन शामिल है। उल्लेखनीय है कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों पर जो पुनर्विकास एवं सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी उनमें सर्कुलेटिंग एरिया का विकास एवं स्टेशन भवन का सौंदर्यीकरण, स्टेशन प्रवेश द्वार का विकास, हाई लेवल प्लेटफार्म का प्रावधान, प्लेटफार्म कवर ओवर शेड की सुविधा,स्टेशन भवन के अग्रभाग का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा । इसके साथ ही स्थानीय कला एवं संस्कृति के अनुरूप स्टेशन की आंतरिक साज सज्जा भी की जाएगी। इन स्टेशनों पर 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज का प्रावधान भी किया गया है। रेलवे स्टेशनों पर बैठने की उत्तम व्यवस्था के साथ प्रतीक्षालयों का विकास किया जाएगा। ये सभी रेलवे स्टेशन दिव्यांग फ्रेंडली बनाए जाएंगे। हर स्टेशन पर दिव्यांग शौचालय एवं रैम्प की व्यवस्था भी की जाएगी।
देशभर के स्टेशनों के नवीनीकरण की योजना के तहत नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह के मुख्य आतिथ्य और नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव के आतिथ्य में शिलान्यास समारोह हुआ। कार्यक्रम के दौरान स्कूली विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। समारोह में नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा, पार्षदगण, पीयूष शर्मा, हंस राय, अनिल बुंदेला, प्रसन्न हरणे, रोहित गौर, सेठी चौकसे सहित शहर के नागरिक, स्कूली विद्यार्थी शामिल रहे।
इस अवसर पर सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश भर की रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प के साथ सशक्त भारत का निर्माण हो रहा है। रेलवे स्टेशनों का विस्तार हो रहा है। नई रेलवे लाइन भी डल रही हैं। देश की लगातार प्रगति उन्न्नति हो रही है। श्री मोदी द्वारा जी-20 की बैठक देश के लिए बड़ी उपलब्धि है। देश प्रगति की राह पर अग्रसर है। उनके द्वारा पूरे भारत में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी गई है। भारतीय रेल के इतिहास में एक नए अध्याय की शुरूआत हो रही है। नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन एक माडल स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान और सांसद राव उदय प्रताप सिंह के प्रयास से रेलवे के विकास में नये आयाम तैयार हो रहे हैं। नपाध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
विद्यार्थियों को दिए पुरूस्कार
अमृत भारत योजना के तहत पूर्व में आयोेजित हुई प्रतियोगिताओं में शामिल प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेता विद्यार्थियों को अतिथियों के द्वारा पुरूस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर सेंटपाल्स स्कूल और केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने नृत्य की प्रस्तुति दी।
*लघु फिल्म का प्रदर्शन*
इस मौके पर रेलवे स्टेशन से संबंधित अमृत भारत प्रोजेक्ट की एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। जिसमें रेलवे स्टेशन के माडल की प्रस्तुति दी गई। स्वागत भाषण भोपाल रेल मंडल के अधिकारी अनुराग दत्त त्रिपाठी ने दिया।
*सीधे प्रसारण का किया अवलोकन*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव की उपस्थिति में आयोजित शिलान्यास समारोह व प्रधानमंत्री श्री मोदी के भाषण के सीधे प्रसारण का सभी उपस्थित अतिथि, रेलवे के अधिकारियों व नागरिकों ने अवलोकन व श्रवण किया। आभार प्रदर्शन श्री त्रिपाठी ने व्यक्त किया।