एन एस यू आई जिला कार्यकारिणी घोषित 2 जिलाउपाध्यक्ष,1 जिलाप्रवक्ता,7 जिला महासचिव 9 जिला सचिव कुल 19 पदाधिकारियों की कमेटी बनाई गई
बड़वानी/मध्य प्रदेश
संवाददाता – रवि शिमले
एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय नीरज कुंदन जी, मध्य प्रदेश प्रभारी नीतीश गौर जी, प्रदेश अध्यक्ष एनएसयूआई आशुतोष चोकसे जी, विधायक बाला बच्चन जी, विधायक ग्यारसीलाल रावत जी विधायक चंद्रभागा किराड़े जी , जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह दरबार जी की अनुसंसा पर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष शक्ति मालवीया और प्रदेश सचिव विश्वराज जी बच्चन द्वारा जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई
जिसमें शशिकांत जाधव को जिला उपाध्यक्ष, महेंद्र करिल को प्रवक्ता, विशाल सोलंकी , अमरेश गिराशे , अमन इंगले, हर्ष शर्मा , शुभम चौहान , अक्षय सोनिस, विनय गुप्ता को महामंत्री, और शुभम सिंह गौर , अंकित निगवाल, मनमोहन मित्तल, भागीरथ जाधव , रवि शिमले, सार्थक तिवारी, स्वदेश यादव, अतीक मंसूरी रितेश गोस्वामी ,को सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है।Nsui जिला अध्यक्ष शक्ति मालवीया ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि आप लोगो से आशा और विश्वास है कि प्रदेश अध्यक्ष श्री आशुतोष चोकसे जी के नेतृत्व में संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे एवं संगठन द्वारा दिए गए दायित्वों का निर्वाहन आप पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करेंगे पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने सभी युवाओं और पदाधिकारियों का हौसला बढ़ाते हुए अपने छात्र जीवन में हुए चुनावों के अनुभव साझा किए और वर्तमान राजनीतिक माहौल में युवाओं की दिशा और दशा पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओ को मार्गदर्शन दिया और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए सभी को संकल्पित किया इस अवसर पर सौरभ सिंह दरबार, आईटी सेल जिला अध्यक्ष चेतन अग्रवाल , बलराम दरबार , शुभम खलाने, मयूर , अनहद गुप्ता , करन राणावत ,पंकज मालवीया , बंटी जमरे, यशु यादव, नितेश शर्मा उपस्थित थे राजपुर संत सिंगा जी कॉलेज में वाणिज्य और विज्ञान संकाय के लिए एनएसयूआई ने दिया आवेदन राजपुर विधायक बाला बच्चन जी को एनएसयूआई जिला अध्यक्ष शक्ति मालवीया के नेतृत्व में विनय गुप्ता एनएसयूआई महासचिव में आवेदन देकर अवगत कराया की राजपुर और आस पास के ग्रामीण छात्र को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और मजबूरी में दूसरे विषय लेना पड़ रहा है l जिसके संबंध में विधायक मोहदय ने आश्वासन दिया की जल्द ही इसका निराकरण किया जाएगा