बहन की शादी में कराया काम पैसे देने के नाम तथाकथित नेता ने ईवेन्ट आर्गेनाइजर की जूते-चप्पल से की मारपीट।

तथाकथित नेता ने ईवेन्ट आर्गेनाइजर के साँथ जूते-चप्पल से की मारपीट,थाने में की शिकायत।

ताज ख़ान
नर्मदापुरम //
नर्मदापुरम। रोहना निवासी तथाकथित नेता एवं जनपद सदस्य पति चंदन साहू द्वारा एक युवक से मारपीट का मामला सामने आया है। बता दें कि यह वहीं नेता है जिसका नाम रेत चोरी और अवैध उत्खनन में आता रहा है। दरअसल उक्त तथाकथित नेता ने कुछ दिन पहले अपनी बहन की शादी इटारसी रोड स्थित एक निजी गार्डन से कराई थी, शादी में नर्मदापुरम निवासी ईवेन्ट आर्गेनाइजर रोहित जैन से स्टेज आदि का काम कराया था। लेकिन शादी के बाद से ही अभी तक भी रोहित जैन के रूपये साहू ने नहीं दिये हैं ,पैसा मांगने पर उक्त तथाकथित भाजपा नेता ने रोहित जैन से जूते-चप्पल से मारपीट कर दी और अपने पद का रूतबा दिखाते हुए जान से मारने तक की धमकी दे डाली है। इस बात की शिकायत पीड़ित ने देहात थाने में शिकायती आवेदन से की है, जिसकी जांच पड़ताल पुलिस द्वारा की जा रही है।
बता दें कि साहू अपने आप को भाजपा का तथाकथित नेता एवं अपने आप को समाज का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताता है, वर्तमान में वह भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा का जिला उपाध्यक्ष है,इसके साथ ही इसकी पत्नि जनपद सदस्य है। साहू पर चैक बाउंस के भी मामले लंबित हैं, साथ ही रेत चोरी और मिट्टी के अवैध उत्खनन में लगातार इसका नाम जन चर्चा का विषय बना हुआ है। गौरतलब है कि राजनैतिक संरक्षण के चलते यह गुण्डागर्दी पर उतारू है और मारपीट कर रहा है। देहात थाने में की गई शिकायत में शिकायकर्ता रोहित जैन ने उल्लेख किया है कि वह शादी विवाह में इवेंट (दुल्हा-दुल्हन की एंट्री) का कार्य करता है। जिसमें रोहना निवासी चंदन साहू की बहन की शादी पिछले माह 22 जून को एक निजी रिसोर्ट इटारसी से हुई थी। जिस पर रोहित जैन ने इवेंट का कार्य किया था। शादी के बाद साहू से इवेन्ट के पैसे मांगने घर गया, तो वह आनाकानी कर रहा था। लेकिन गत सोमवार को दोपहर 2 बजे के लगभग रोहना स्थित चंदन साहू के घर पैसे लेने गया तो साहू ने जैन को पैसे देने से मना कर दिया और विवाद करने लगा। विवाद का विरोध करने पर साहू ने रोहित जैन के साथ चप्पल और जूते से मारपीट कर दी और गाली गलौंच करते हुए जान से मारने की धमकी दी।  कहा महिलाओं से पिटवा दूंगा, मैं सांसद प्रतिनिधि हूं। मेरी पत्नी जनपद सदस्य है तथा मैंं समाज का राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं, कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। घटना के बाद से रोहित जैन काफी दहशत में हैं। रोहित जैन ने मैरिज गार्डन और केटर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ देहात थाने में आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है। तथाकथित नेता साहू पर लोगों का पैसा हड़पने की शिकायतें पूर्व में भी सामने आतीं रहीं हैं। बताया जाता है कि साहू के खिलाफ चैक बाउंस के मामले न्यायालय में लंबित हैं।

*पार्टी की छवि धूमिल करने में उतारू तथाकथित नेता*

बता दें कि जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा हैं, वैसे-वैसे नेताओं के काले कारनामे जिले सहित प्रदेश भर में सामने आ रहे हैं। कुछ दिन पहले सीधी की घटना से भाजपा की किरकिरी हुई थी,तो वहीं अब जिला मुख्यालय पर छोटे व्यापारी के साथ मारपीट करने से और पार्टी की धौंस दिखाते हुए युवक को प्रताड़ित किया जा रहा है। अब ऐसे में इन नेताओं की वजह से पार्टी की कहीं न कहीं छवि तो धूमिल हो रही है। कुछ जागरूक लोगों का कहना है कि भाजपा के संरक्षण में ही इन छुटभैया नेताओं के हौसले बुलंद हैं, जो आम जनता को प्रताड़ित कर रहे हैं।
रेत चोरी के साथ अवैध उत्खनन में आता है भाजपा नेता का नाम बता दें कि अपने आपको नेता, जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी बताने वाला साहू का नाम रेत माफिया में आना जनचर्चा का विषय बना हुआ है। इसके साथ ही अवैध उत्खनन ही इसका मुख्य व्यवसाय है। फोरलाईन निर्माण एवं रेलवे ट्रेक निर्माण में अंधाधुंध उत्खनन किया गया है, लेकिन वरिष्ठ नेताओं का खुला संरक्षण होने के कारण इसके खिलाफ कार्यवाही नहीं होना चर्चा में है।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)