मोहर्रम के अवसर पर इमाम हुसैन की शहादत को याद किया ताजिए का जुलूस निकाला।

रात में कव्वाली का आयोजन कर देश में अमन,चैन,एकता,भाईचारे, खुशहाली,तरक्की, की दुआएं मांगी।

ताज ख़ान
इटारसी //
शनिवार को देश भर में नवासा -रसूल -मौला इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए मुस्लिम समाज ने मुहर्रम मनाया और जगह-जगह ताज़ीये का जुलूस निकाला गया । क्या आपको पता है की इन ताजियों की शुरुआत कब और कहां से हुई और किसने इसे शुरू करवाया। आइए आपको ले चलते हैं इतिहास के पन्नों में और बताते हैं ताजिये बनने का आरंभ कैसे हुआ।

सिवनी मालवा नगर के ताजिया प्रमुख सलीम बाबा ने बताया कि

मुहर्रम के दिन मुस्लिम समाज के लोग मौला हुसैन आपके ख़ानदान और असहाबे हुसैन 72शहीदों पर ग़मज़दा होकर अक़ीदत पेश करते हैं। इस दिन मुसलमान लोग इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हैं और उनके प्रति अपना शोक व्यक्त करते हैं। इस दिन देश भर में ताज़ीयों का जुलूस निकाला जाता है। ताज़ीयों का जुलूस इमामबारगाह से निकलता है और कर्बला में जाकर खत्म होता है। कहा जाता है ताज़िये की शुरुआत अता-ए-रसूल सूफ़ी हज़रत ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाअलैह अजमेर शरीफ़(राजस्थान )या कहें आपसे भी पहले हज़रत बदऊद्दीन ज़िन्दा शाह मदार रहमतुल्लाअलैह मकनपुर शरीफ़ (यू. पी )जो की मुस्लिम समाज के अज़ीम बुज़ुर्ग कहे जाते हैं उनके दौर में हुई थी। मौला इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए सिवनी मालवा नगर में विशाल कव्वाली का आयोजन रखा गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पे सर्व धर्म सद्भावना समिति के संरक्षक मध्य प्रदेश जल संसाधन विभाग स्पोर्ट्स क्लब पांचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष नवनिर्वाचित बशारत खान तवानगर,बूथ प्रबंधन कांग्रेस जिला अध्यक्ष गोपालकिशन शर्मा राष्ट्रीय विप्र एकता मंच के युवा संभागीय अध्यक्ष,युवा किसान कांग्रेस नेता पंडित अंकित दुबे रूपापुर,सलीम बाबा,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय पटेल,बादल खान, उस्मान शाह,सहित स्थानीय लोगों का विशेष सहयोग रहा

सिवनी मालवा के पार्षद समद पठान,इदरीश गौरी, उस्मान शाह, धनराज पटेल, गेंदालाल प्रजापति, अजमेर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह चंदेल, करण सिंह ठाकुर,सिवनी मालवा विशेष रुप से उपस्थित थे।
मशहूर कव्वाल मोहम्मद तालीम साबरी इंदौर एवं मशहूर कव्वाल शंकर प्रजापति सुहागपुर ने शानदार कव्वाली की प्रस्तुति दी रात्रि 10:00 बजे से सुबह तक कव्वाली का दौर चलता रहा।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)