ताज ख़ान
इटारसी//
शनिवार को भगवान बिरसा मुंडा शासकीय महाविद्यालय सुखतवा में जन-भागीदारी समिति की बैठक सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुईं,बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए उक्त बैठक के महत्वपूर्ण निर्णय में विधायक के मौखिक निर्देश पर लाइट बोर्ड लगाया गया,कर्मचारियों के मानदेय में 10% वेतन वृद्धि,परिसर में घूमने वाला गोल गेट ,तार फेंसिंग आदि निर्णय जन-भागीदारी समिति ने लिए ।विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय में विकास के लिए हमारे से जो सहयोग चाहिए वो हम करने को तैयार हैं,महाविद्यालय में किसी भी प्रकार की छात्रों को कोई असुविधा नहीं होना चाहिए जो सुविधाएं नहीं हैं उसे भी हम पूर्ण करवाएंगे।विधायक प्रतिनिधि दिनेश मेहतो ने बताया की नये नामकरण के बाद भगवान बिरसा मुंडा शासकीय महाविद्यालय की यह पहली जन-भागीदारी समिति की बैठक थी उसमे कई महत्वपूर्ण निर्णय हुएं हैं।भगवान बिरसा मुंडा नामकरण करवाने में हमारे क्षेत्रीय विधायक का महत्वपूर्ण योगदान है ।जन-भागीदारी समिति की बैठक में विधायक प्रेम शंकर वर्मा, संतोष पारिख, अशोक साहू, गंगाराम कलमें,रिषीकांत पटवा, रघुवीर सिंह राजपूत, प्रमेश मालवीय आदि जनप्रतिनिधि एवं समिति जन-भागीदारी महाविद्यालय प्रभारी शरद राय, सदस्य डाॅ. मंजू मालवीय, डाॅ हिमांशु चौरसिया आदि स्टाफ उपस्थित थे ।