ताज ख़ान
इटारसी //
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सिवनी मालवा आगमन पर ग्राम पंचायत गोंची तरोंदा के ग्रामवासी,महिला बाल विकास जनपद पंचायत केसला विधायक प्रतिनिधि चंद्रकांत चौरे के नेतृत्व में बस से सभा स्थल जाने को रवाना हुईं,श्री चौरे ने बताया की लाडली बहने सभा स्थल पर जाने के लिए उत्सुक थीं जिनके आने जाने की व्यवस्था हमने की तो बहनो में उत्साह देखने को मिला।