पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट की मिलीभगत से लाखों रुपए के बिल बन रहे हैं,
ताज ख़ान
इटारसी //
इटारसी ओवर ब्रिज पर हो रहा घटिया मेंटेनेंस रेता अधिक सीमेंट कम इस्तिमाल कीजारही है, ये आरोप लगाते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस परिवहन प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव इटारसी ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह भाटिया ने बताया की मंगलवार दोपहर के समय लगभग 12 से 2 के बीच में गड्ढों की मेंटेनेंस का काम चलरहा था जिसमे पायागया की निर्माण में रेता ज्यादा डाली जा रही है और सीमेंट की मात्रा बहुत कम है,श्री भाटिया ने काम कर रहे ठेकेदार और मजदूरों से कहा की इस निर्माण में सीमेंट कम डाल रहे हो घटिया मेंटेनेंस कर रहे हो,बारिश का मौसम है थोड़ी देर में बरसात होगी और पानी में सीमेंट बह जाएगा,श्री भाटिया ने कहा पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट की मिलीभगत से लाखों रुपए के बिल बन रहे हैं, और घटिया मेंटिनेस हो रहा है,श्री भाटिया ने शासन से इसकी जांच की मांग भी की और और कार्यवाही का निवेदन किया है।