क़ब्रस्तान कमेटी ने किया वृक्षारोपड़, क़ब्रस्तान परिसर में लगाए 400 पेड़,दिया भाईचारे का संदेश।

ताज ख़ान
इटारसी //
इटारसी खेड़ा क़ब्रस्तान कमेटी ने खेड़ा क़ब्रस्तान परिसर में पौधारोपण किया क़ौमी एकता के प्रतीक इस क़ब्रस्तान में ना सिर्फ़ मुस्लिम समाज बल्कि मुस्लिम और सनातन भाईयों ने मिलकर पौधारोपण किया और गंगा जमनी तहज़ीब की मिसाल पेश करते हुए क़ब्रस्तान में फलदार वृक्ष के साँथ बांस, सागोन,जाम , कटहल, के वृक्ष लगाए गए जिसमे बांस के लगभग 400 पेड़ लगाए, कमेटी के समीर ख़ान ने बताया की अभी क़ब्रस्तान में पौधारोपण किया गया है इस क़ब्रस्तान में हम निरंतर ख़ूबसूरती के लिए प्रयासरत हैं इसके तहत कई कार्य भी करवाए जा रहे हैं, जैसे ज़मीन समतलिकरण कांटेदार पेड़ निकाल कर पुष्प और छायादार झाड़ लगा रहे हैं और ये कार्य लगातार चलता रहेगा हम समाज से भी ये अपेक्षा करते हैं की इस सेवा में कमेटी को सहयोग प्रदान करें जैसे हमारे सनातनी भाई भी शरीक होकर सेवा कर रहे हैं। पौधारोपण में रकीब भाई, जाकिर सिद्दीकी, राशिद खान, समीर अहमद,सेख मजीद मुन्ना भाई, सेख मुजीब, आमिर अली,परवेज,शैलेंद्र सोनकर (छोटू मामा),अंकित, सोनू, राहुल, एवं सांथी उपस्थित रहे।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)